Shopin

दुकान,मकान और गालाओं की मरम्‍मत और नवीकरण के लिए ऋण

  • उद्देश्‍य

    दुकान , मकान और गालाओं, आदि की मरम्‍मत और नवीकरण के लिए.

    अधिकतम राशि

    अधिकतम रु. 10.00 लाख (महानगरीय क्षेत्र)/रु.6.00 लाख (अन्य क्षेत्रों के लिए) (आवास ऋण लेने वालों और अन्य के लिए।)

    पात्रता

    ऋणकर्ता का संगठन :- एकल व्‍यक्ति, स्‍वमित्‍व फर्म, भागीदारी फर्म, निजी लिमिटेड कंपनी, आदि

    पुनर्भुगतान क्षमता के अनुसार पात्रता = पुनर्भुगतान क्षमता * 100000 / ईएमआई फैक्‍टर

    जहॉं,
    पुनर्भुगतान क्षमता = कुल मासिक आय – (घटाइये) न्‍यूनतम कुल वेतन – (घटाइये) अन्‍य ऋण कटौतियॉं.

     विद्यमान आवास ऋणी के संदर्भ में मकान की मरम्‍मत और नवीकरण ऋण,अन्‍य के संदर्भ में - निवल वेतन / आय का 40 % बशर्ते कि न्‍यूनतम निवल वेतन/आय रु.11,000 और अधिकतम निवल वेतन/आय रु.20,000/- हो.

    ऋण की मात्रा फ्लॅट/मकान, दुकान और गालाओं, आदि के 80% बाजारी मूल्‍य से अधिक नहीं होनी चाहिए.

    पुनर्भुगतान

    मकान की मरम्‍मत और नवीकरण के लिए 84 महीनों की साम्यिक किस्‍त.

    दुकान/गाला की मरम्‍मत के लिए 120 महीनों की साम्यिक किस्‍त.

    ब्‍याज दर

    यहॉं क्लिक करें

    मार्जिन

    रु.10.00 लाख तक के लिए - कुछ नहीं

    दुकान/गाला की मरम्‍मत के लिए :- रु.10.00 लाख से अधिक के लिए - 25%

    दुकान/गाला/मकान के लिए विद्यमान ऋण के मामले में ऋण की कुल राशि बाजार मूल्‍य में 80% से अधिक नहीं होनी चाहिए.

    सदस्‍यता

    आवेदक के लिए:-
    क) रु. 1.00 लाख तक के ऋण के लिए नामत: सदस्‍यता
    ख) रु. 1.00 लाख से अधिक के ऋण के लिए नियमित सदस्‍यता

    जमानतदारों के लिए : नामत: सदस्‍यता

    जमानत

    एक जमानत.

    प्राथमिक प्रतिभूति

    मूल शेयर प्रमाण पत्र, पंजीकृत विक्रय प्रलेख/करार, सोसाइटी से एनओसी प्रस्‍तुत कर, उनके प्रति फ्लॅट/शाप का साम्यिक बंधक द्वारा. आवेदक/फ्लॅट के मालिक को उस फ्लॅट में रहना आवश्‍यक है.

    संपार्श्विक प्रतिभूति

    कुछ नहीं

    सेवा प्रभार

    सेवा नियमावली के अनुसार.

    शेयर लिंकेज

    हद तक शेयरहोल्डिंग मानदंडों के अनुसार

    बीमा

    फर्नीचर/जुड़नार, उपकरण और फ्लॅट/मकान, दुकान और गाला की बीमा