Shopin

उद्योग विकास ऋण योजना (प्राथमिकता प्राप्‍त क्षेत्र के ऋणों के लिए)

  • उद्देश्‍य

    दुकान, गला, फैक्‍टरी शेड, मशीनरी, फर्नीचर, कंप्‍यूटर, व्‍यापार विकास/विस्‍तरण और कार्यशील पूँजी सुविधा हेतु.

    घटक

    छोटे मोटे व्‍यवसाय करने वाले/विशिष्‍ट सेवाएं प्रदान करने वाले/निर्माण की गतिविधियों में लगे व्‍यक्ति/स्‍वामित्‍व फर्म/भागीदारी फर्म/एलएलपी/निजी लि. कंपनी.

    पात्र श्रेणी

    प्राथमिकता क्षेत्र के अग्रिमों की केवल निम्‍न श्रेणियों के लिए ऋण और अग्रिमों पर विचार किया जाएगा

    • निर्माण के क्षेत्र में सूक्ष्‍म और लघु उद्यमी (एमएसएमई) मान्‍यता संयंत्र और मशीनरी में मौलिक निवेश लागत के आधार पर तथा सेवा क्षेत्र में एमएसएमई की मान्‍यता उपस्‍करों पर मौलिक निवेश लागत के आधार पर पहचान की जाएगी.
    • निर्माण उद्यम :– संयंत्र और मशीनरी में मौलिक निवेश लागत रु.500.00 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए.
    • सेवा उद्यम :– उपस्‍करों के लिए मौलिक निवेश लागत रु.200.00 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए.
    • छोटे सडक परिवहन और जल परिवहन परिचालक
    • छोटे व्‍यवसायी
    • कमीशन के आधार पर माल बेचने के लिए सेवाएं प्रदान या उपलब्‍ध करानेवाले उद्यम, बुकिंग एजेंट, निकासी और अग्रेषन एजेंट, संपदा एजेंट, फोटो स्‍टूडियो/शॉप, कीट नियंत्रक, साहुल, इलेक्‍ट्रीशियन, ठेकेदार, आदि, केश प्रसाधन सेलून, फोटो कापियर, आटोमोबाइल मशनरी के लिए मरम्‍मत और अनुरक्षण कार्य करने वाली कार्य शालाएं, आदि, विज्ञापन/विपणन/परामर्श प्रबंधन प्रदान करने वाले उद्यम, औद्योगिक आर एण्‍ड डी लैब, परीक्षण लैब, लॉण्‍ड्री और ड्राइ क्‍लीनर, कफे और रेस्‍तारॉं, दर्जी फर्म, तोल-सेतु परिचालक किराये/लीज के आधार पर उपस्‍कर प्रदान करने का व्‍यवसाय, डेस्‍क टाप प्रकाशन, ब्‍यूटी पार्लर, हेल्‍थ-स्‍पा,आदि सेवाओं के प्रदाता.

    पात्रता

    1] मीयादी ऋण के लिए पात्रता :-

    • वर्तमान आय के आधार पर ऋण पर विचार किया जाता है :- ईएमआई के बाद न्‍यूनतम कुल वेतन कुल आय का 40% होना है बशर्ते कि न्‍यूनतम रु.12,000/- और अधिकतम रु. 20,000/- हो.
    • यदि प्रस्‍तावित तुलन पत्र और लाभ एवं हानि के आधार पर ऋण पर विचार किया जाता है :- तुलन पत्र और लाभ एवं हानि लेखे के अनुसार पुनर्भुगतान क्षमता की गणना के लिए ऋण राशि की सर्वीस/पुनर्भुगतानित की जाने वाली संपूर्ण अवधि के लिए ब्‍याज सहित डीएससीआर का पता लगाना चाहिए. डीएससीआर 1.5 से अधिक होने चाहिए.
    • मार्जिन राशि को घटाकर परियोजना लागत.

    2] कार्यशील पूँजी प्राक्‍कलित/पूर्वानुमानित का 20% पण्‍यवर्त

    पुनर्भुगतान

    अधिस्‍थगन अवधि सहित 84 ईएमआई तक (अपवादिक स्थितियों में, इसे 120 ईएम आई तक बढाया जा सकता है)

    ब्‍याज दरें

      यहॉं क्लिक करें

    मार्जिन

    • दुकान / गाला / कार्यालय / वाणिज्यिक परिसर / फैक्टरी की खरीद के लिए (पंजीकरण और स्टाम्प शुल्क लागत में शामिल किया जाना है) - 20%।
    • वर्किंग कैपिटल- 25%
    • अन्य सुरक्षित सावधि ऋण- 25%

    सदस्‍यता

    रु.25.00 लाख तक के ऋणों के लिए आवेदक और सह आवेदक को नियमित सदस्‍यता. जमानत दारों को नामिक सदस्‍यता.
    रु.25.00 लाख से अधिक ऋणों के लिए नियमित सदस्‍यता.

    जमानत

    अच्‍छे स्रोत वाला एक जमानतदार

    प्रतिभूतियॉं

    प्राथमिक :

    • खरीदी जाने वाली दुकान/गला/फैक्‍टरी की गिरवी
    • स्‍टाक और बही ऋणों, मशीनरी और संयंत्र और उपस्‍करों का दृष्टि बंधन

    संपार्श्विक :-

    • कार्यालय/शाप परिसर खरीदने के लिए मीयादी ऋण – कुछ नहीं
    • अन्‍य आस्तियॉं और/या कार्यशील पूँजी सीमा के लिए मीयादी ऋण

         क) रु.10 लाख तक – शून्‍य

    • रु.10 लाख से अधिक रु.50.00 लाख तक – अग्रिम का 25%
    • रु.50.00 लाख से अधिक – अग्रिम का 50%

    सेवा प्रभार

    मंजूर की गयी राशि का 0.50% + जीएसटी

    शेयर लिंकेज

    आवेदक - मंजूर की गयी राशि का 2.5%
    जमानत – रु.25 लाख तक के ऋण के लिए रु. 1000/- और रु.25 लाख से अधिक ऋण के लिए मंजूर की गयी राशि का हद तक शेयरहोल्डिंग मानदंडों के अनुसार

    बीमा

    बैंक शर्त के साथ दृष्टि बंधित/गिरवी रखी गयी सभी आस्तियों का समेकित बीमा.