एटीएम (आटोमेटेड टेल्लर मशीन) का उपयोग करते हुए ग्राहक अपने बचत और चालू खाते से नकद आहरण, एटीएम का पिन बदलाव और जमाशेष की पूछताछ कर सकते हैं.
एटीएम/रूपे डेबिट कार्ड को हाट लिस्ट करने के लिए
हमारे बैंक से पंजीकृत अपने मोबाइल नंबर से 9223110011 को डायल करें. फोन कॉल के दो-तीन रिंगों के बाद फोन कॉल अपने आप बंद हो जाएगी और सिस्टम आपके कार्ड को हॉट लिस्ट करेगी तथा इस की पुष्टि करते हुए आपको एसएमएस भेजा जाएगा.
अपने एटीएम/रूपे डेबिट कार्ड नंबर/पिन/सीवीवी किसी दूसरे व्यक्ति को नहीं सूचित करें. झूटे फोने कॉलों से सावधानी बरतें. ये प्रयास आपको धोखा देने के लिए हो सकते हैं. अभ्युदय बैंक से हम आपके पिन/सीवीवी नंबर कभी नहीं मांगते.
बैक अपने ग्राहकों को एटीएम सह डेबिट कार्ड मुफ्त में जारी करता है और मुफ्त में ईएमवी डेबिट कार्डों की जारी चालू रखेगा. प्रभारों में बढत को ध्यान में रखते हुए वर्ष 2017-18 से लेकर सेवा प्रभारों के रूप में रु.150 + कर लगाने का निर्णय बैंक ने लिया है. किसी भी वित्तीय वर्ष के दौरान जारी किए गए कार्ड सेवा प्रभार-मुक्त हैं. प्रधान मंत्री जन धन योजना के ग्राहक और बचत बैंक युवा खातों के ग्राहकों से प्रभार वसूल नहीं किए जाएंगे.
एटीएम के स्थानों का पता लगाने के लिए यहॉं क्लिक करें
|