आवर्ती जमा खाता खोलने में सुविधा यह है कि जमाकर्ता प्रत्येक महीने में निर्धारित राशि का बचत किस्तों के रूप में कर सकता है ताकि वह प्रत्याशित देयता को निर्धारित समय के बाद सामना कर सकता है.
खाता कौन खोल सकता है :
न्यूनतम जमा रु. .50/-
ब्याज :
पास बुक : बैंक एक पास बुक देता है, जिसमें नाम व पता, किस्त राशि, जमा स्वीकृति की अवधि, परिपक्वता तिथि और परिपक्वता राशि, आदि विवरण सूचित किए जाते हैं.
जमा के प्रति ऋण : जमा के प्रति 90% ऋण दिया जाता है.
सामान्य : बैंक समय समय पर नियमों में परिवर्तन, संशोधन तथा नियमों को निरस्त् करने का अधिकार रखता है.
.
- बैंक द्वारा अनुमोदित कोई भी व्यक्ति
- सहकारी समितियॉं, पंजीकृत न्यास, संस्थान और संघ.
- दो या अधिक व्यक्तियों द्वारा संयुक्त नामों पर.
- अवयस्क की ओर से सहज संरक्षक द्वारा, यानी, माता या पिता द्वारा.
|