उद्देश्य
ऋण राशि का उपयोग किसी भी प्रयोजन हेतु उपयोग किया जा सकता है. परंतु इसका उपयोग कानून द्वारा निषेदित प्रयोजनों हेतु और सोने की खरीदी के लिए उपयोग नहीं किया जाना है. यह ऋण एकल व्यक्ति को स्वर्णाभरणों की प्रतिभूति के विरुद्ध दिया जाएगा.
अधिकतम राशि/पात्रता/मार्जिन
- ऋण राशि
स्वर्ण मूल्यांककों द्वारा प्रमाणित स्वर्ण मूल्य का 75% :-
- तत्काल स्वर्ण ऋण : (बीजीएलएलएन)
- अधिकतम राशि : रु.2.00 लाख प्रति व्यक्ति किसी भी समय पर.
- ऋण की अवधि : एक मुश्त पुनर्भुगतान की शर्त के साथ 12 महीने.
- स्वर्ण ऋण : (ईजीएलएलएन) और जमानती ओवर ड्राफ्ट (एसओडीजीएलडी)
- अधिकतम राशि : रु.25.00 लाख प्रति व्यक्ति किसी भी समय पर.
- पुनर्भुगतान 12 मासिक साम्यिक किस्तों में, यानी, एक साल के अंदर.
-
प्रति व्यक्ति गोल्ड लोन फाइनेंस अधिकतम 25.00 लाख रुपये है
-
ब्याज दर यहॉं क्लिक करें
सदस्यता
विद्यमान शेयर होल्डिंग मानदंडों के अनुसार
जमानतें
जमानते नहीं हैं.
प्राथमिक प्रतिभूति
स्वर्णाभरणों की गिरवी
संपार्श्विक प्रतिभूति
कुछ नहीं
सेवा प्रभार