उद्देश्य
भारत और विदेशों में उच्च शिक्षा अध्ययन हेतु पात्र और श्रेष्ठ विद्यार्थियों को वित्तीय सहायता प्रदान करने हेतु और प्रशासनिक शुल्क, आवास, शिक्षा उपकरणों, यात्रा व्यय, पुस्तकें, कंप्यूटर और पेरीफेरल, आदि की खरीदी व्यय को निपटाने के लिए वित्त पोषण हेतु.
भारत में अध्ययन (संकेतक सूची)
- यूजीसी/सरकार/एआईसीटीई/एआईबीएमएस/आईसीएमआर, आदि द्वारा मान्यता प्राप्त कालेज/विश्व विद्यालयों के अनुमोदित स्नातक/स्नातकोत्तर उपाधि और स्नातकोत्तर डिप्लोमा कोर्स.
- एमबीबीएस, मेडीसिन में स्नातकोत्तर कोर्स, तकनीकी, इंजीनियरिंगं कोर्स, आदि
- आईआईएम, आईआईटी, आईआईएससी, एक्सएलआरआई, एनआईएफटी, एनआईडी, आदि द्वारा आयोजित कोर्स.
- पुस्तकों, उपस्कर और उपकरणों की खरीदी
- नियमित उच्च डिग्री /डिप्लोमा कोर्स, जैसे, एरोनॉटिकल, पाइलट ट्रेनिंग, शिप्पिंग, आदि, किसी और विषय में डिग्री और डिप्लोमा, जिसका अध्ययन यदि भारत में किया जाता है, तो उसका अनुमोदन सिविल एविएशन / शिप्पिंग के महा निदेशक अन्य कोई विनियामक इकाई द्वारा किया जाता है.
प्रतिष्ठित विदेशी विश्व विद्यालयों द्वारा भारत में प्रदान किए जाने वाले अनुमोदित कोर्स.
विदेशों में अध्ययन :-
- स्नातक : प्रतिष्ठित विश्व विद्यालयों द्वारा प्रदान किए जाने वाले रोजगार-उन्मुख तकनीकी/व्यावसायिक कोर्स के लिए
- स्नातकोत्तर : एमसीए, एमबीए, एमएस, आदि.
- सीआईएमए-लंदन, सीपीए-अमेरीका, आदि द्वारा आयोजित कोर्स
- भारत या विदेश में रोजगार प्राप्त करने के प्रयोजन से अध्ययन किए जाने वाले डिग्री /डिप्लोमा कोर्स, जैसे, एरोनॉटिकल, पाइलट ट्रेनिंग, शिप्पिंग, आदि, बशर्ते कि भारत या विदेश के सक्षम नियंत्रक इकाइयों द्वारा मान्यता प्राप्त है.
अधिकतम राशि
• भारत में अध्ययन : रु. 10.00 लाख से अधिक रु.25.00 लाख तक
विदेशों में अध्ययन : रु. 20.00 लाख से अधिक रु.50.00 लाख तक
पात्रता
- विद्यार्थी भारतीय नागरिक हो. विद्यार्थी के माता पिता या अभिभावक ( या जीवन साथी, सास और ससुर, भाई, बहन, आदि, -कृपया निम्न नोट देखें-), जो ऋणकर्ता या सह-ऋणकर्ता हैं, को भी भारतीय नागरिक होना है.
- एचएससी (10+2 या समकक्ष) पूरा करने के बाद उच्च शिक्षा कोर्स के लिए भारत या विदेश के मान्यता प्राप्त संस्थाओं में प्रवेश परीक्षा/मेरिट के आधार पर चयन प्रक्रिया द्वारा प्रवेश प्राप्त किया हो. तथापि, कुछ स्नातकोत्तर कोर्स या अनुसंधान कार्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा या योग्यता परीक्षा में प्राप्तांक, प्रवेश के लिए निर्णायक नियम नहीं हो सकता. ऐसे मामलों में, बैंक निजी तौर पर कोर्स की रोजगार प्रदान करने की योग्यता और संबंधित संस्थान की प्रतिष्ठा पर निर्णय लेगा.
नोट :
संयुक्त ऋणकर्ता सामान्यतया विद्यार्थी के माता-पिता/अभिभावक होंगे. विवाहित व्यक्ति के संदर्भ में, संयुक्त ऋणकर्ता या तो उसके जीवन साथी या माता-पिता या सास और ससुर, माता-पिता नहीं हैं तो भाई या बहन हो सकते हैं.
पुन: भुगतान
- ऋण स्थगन अवधि सहित 180 महनों का ईएमआई.
- ऋण स्थगन अवधि = कोर्स अवधि + 12 महीने.
- ऋण स्थगन अवधि के दौरान ब्याज लगाया जाना है. ब्याज रियायत उपलब्ध नहीं है.
अभ्युदय विद्या वर्धिनी शिक्षा ऋण योजनाब्याज दर यहॉं क्लिक करें
नोट : इस योजना के अंतर्गत मंजूर किए गए ऋण के लिए ब्याज रियायत उपलब्ध नहीं है.
पूर्व भुगतान या पूर्व भुगतान अपराध शुल्क
किसी प्रकार के पूर्व भुगतान प्रभार अदा किए बिना, ऋणकर्ता किसी भी समय ऋण का पुनर्भुगतान कर सकता है.
मार्जिन
- भारत में अध्ययन के लिए10%
- विदेश में अध्ययन के लिए 20%
- जब भी यथानुपात आधार पर वितरण किए जाते हैं, मार्जिन को वर्ष-अनु-वर्ष के आधार पर लाना चाहिए.
सदस्यता
रु.25.00 लाख तक के ऋणों पर आवेदक और सह-आवेदक के लिए नियमित सदस्यता और जमानतदारों के लिए नामत: सदस्यता. रु.25.00 लाख से अधिक के ऋणों पर नियमित सदस्यता.
प्रतिभूति और जमानत.
- रु. 25.00 लाख तक के ऋण- एक जमानतदार जिसका शुद्ध वेतन शुद्ध वेतन 25,000/- रुपये और प्रति माह से अधिक की आय के साथ एक जमानती.
- रु.25.00 लाख से अधिक के ऋण - एक जमानतदार जिसका शुद्ध वेतन/रु.30,000/- रुपये और प्रति माह से अधिक है या दो जमानतदारों के साथ शुद्ध वेतन/रु.20,000/- और प्रति माह से अधिक की आय है।
- संपार्श्विक रूप में पूरे ऋण राशि को कवर करते हुए मूर्त प्रतिभूति.
संसाधन प्रभार
हद तक शेयरहोल्डिंग मानदंडों के अनुसार+ जीएसटी
शेयर लिंकेज
आवेदक - हद तक शेयरहोल्डिंग मानदंडों के अनुसार
जमानत दार – रु. 1000/-
बीमा
“विद्यार्थी के लिए शिक्षा ऋण की राशि पर्यंत जीवन बीमा कवर की आवश्यकता है. अपनी इच्छा और क्षमता के अनुसार जीवन पालिसी के किसी प्रकार की प्रीमियम पद्धति को ग्राहक अपना सकता है (एकल प्रीमियम, वार्षिक प्रीमियम, आदि). इस प्रकार से प्राप्त बीमा पालिसी को हमारे बैंक के नाम पर अभ्यर्पण करना है.”
आवेदन के लिए आवश्यक प्रलेख
- विधिवत् भरा हुआ निर्धारित आवेदन पत्र
आवेदक, सह-आवेदक और जमानतदारों के अद्यतन फोटोग्राफ, फोटो पहचान प्रमाण, आवास प्रमाण प्राप्त करने चाहिए. (आवेदक-ऋणकर्ता अवयस्क नहीं होने पर भी, विद्यार्थी का अद्यतन फोटोग्राफ, फोटो पहचान प्रमाण, आवास प्रमाण प्राप्त करना चाहिए.)
- निम्नानुसार (क) या (ख) की आय का प्रमाण :
- क) वेतनभोगी : पिछले 3 महीनों की वेतन पर्चियॉं. पिछले 2 वर्षों के आईटीआर/फार्म संख्या 16 और पिछले 6 महीनों की बैंक विवरणी.
- ख) व्यवसायी/पेशेवार/स्व-नियोजित : पिछले 3 वर्षों का लाभ व हानि खाता और तुलन-पत्र और आईटीआर और पिछले 6 महीनों की बैंक विवरणी.
- प्रवेश की पुष्टि का प्रमाण.
- अनुमानित कोर्स शुल्क और अन्य व्यय (यात्रा/ठहरने और खान-पान की व्यवस्था)
- शुल्क की रसीदें या भुगतान के प्रमाण.
- उच्च शिक्षा अध्ययन हेतु यदि विद्यार्थी विदेश जा रहा है, तो पासपोर्ट और वीसा की प्रतियॉं और संबद्ध प्रलेख.