Shopin

व्‍यावसायिक सावधि ऋण

    • मशीनरी ऋण
    • व्‍यवसाय विस्‍तरण ऋण
    • परियोजना ऋण
    नये और अतिरिक्‍त व्‍यावसायिक इकाई की स्‍थापना के लिए, फैक्‍टरी शेड/औद्योगिक गाला, संयंत्र और मशीनरी, उपस्‍कर, फर्नीचर और जुड़नार, आदि खरीदने के लिए, वर्तमान इकाई के उन्‍नयन के लिए और स्‍वल्‍पावधि या दीर्घावधि मीयादी निधि आवश्‍यकताओं के लिए हमारा बैंक मीयादी ऋण सुविधा प्रदान करता है

    अभ्‍युदय सहकारी बैंक में अधिक अनुभवी व्‍यावसायिक व्‍यक्ति कार्यरत हैं, वे आपके व्‍यावसायिक आवश्‍यकताओं को समझ लेते हैं और उन्‍हें पूरा करने के लिए समर्पित हैं. वे आपके साथ दीर्घावधि संतोष-जनक संबंध बनाये रखते हैं.

    मुख्‍य मदें :-
    • 75% परियोजना लागत के लिए,
    • 75% नयी मशीनरी के लिए (देशी/आयातित मशीनरी)
    • 50% पुराने मशीनरी के लिए (देशी/आयातित मशीनरी)
    • पुनर्भुगतान की अधिकतम अवधि 120 एक समान मासिक किस्‍तें
    • परियोजना के आधार पर, निर्माण-पूर्व अवधि अवकाश प्रदान किया जाता है.
    • प्रस्‍ताव में व्‍यवसाय की संभाव्‍यताएं और उसके तकनीकी-विततीय व्‍यवहार्यता पर भी विचार किया जाएगा.
    • हमारे औद्योगिक वित्‍त दल द्वारा आपकी परियोजना की सुधार में सहायता प्रदान की जाएगी.
    • नियमानुसार सेवा प्रभार और शेयर मनी लागू होगी
    • बैंक के निर्धारित मानदंडों के अनुसार संपार्श्विक प्रतिभूतियों की आवश्‍यकता है.

    आवश्‍यक प्रलेख :
    • कंपनी का संक्षिप्‍त इतिहास और प्रोफाइल और उसके प्रवर्तक
    • पिछले 12 महीनों के लिए विद्यमान ऋण और ओवर ड्राफ्ट खातों से संबंधित बैंक विवरणी
    • पिछले 3 वित्‍त वर्षों की लेखा परीक्षित वित्‍तीय विवरणियॉं.
    • वर्तमान बैंक सीमा मंजूरी पत्र (यदि हो).
    • बाद में बैंक द्वारा मांग किए गए कोई अन्‍य प्रलेख.

    प्रथम वर्ष के लिए निवेश पर प्रति लाभ (आरओआइ) के लिए यहॉं क्लिक करें, क्रेडिट श्रेणी निर्धारण के अनुसार दूसरे वर्ष के आरओआइ के लिए आरओआइ श्रेणीकरण के लिए, यहॉं क्लिक करें,
    विस्‍तृत विवरण के लिए loans[at]abhyudayabank[dot]net , मेल पर हमें लिखें और अभ्‍युदय सहकारी बैंक आपको उत्‍तर देगा.