अभ्युदय मोबाइल एप्लिकेशन द्वारा हमारे बैंक के ग्राहक सभी बैंकिंग सेवाएं कहीं भी आसानीसे से प्राप्त कर सकते हैं. अपने मोबाइल पर इस मोबाइल एप्लिकेशन को क्रियाशील करने से आप बैंकिंग लेनेदेन देख सकते हैं, तुरंत नकद अंतरण कर सकते हैं और मूल्य-वर्धित सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं. समय सीमा के अवरोध नहीं हैं, किसी भी समय और कहीं से भी अपनी सुविधा के अनुसार बैंकिंग कर सकते हैं.
अभ्युदय मोबाइल बैंकिंग में निम्न सेवाएं उपस्थित हैं :-
- बैंकिंग सेवाएं
- बचत बैंक/चालू/नकद ऋण खाते
- ऋण खाते
- सावधि जमा/आवर्ती जमा/सावधि जमा खाते
- निधि अंतरण सुविधा
- निजी निधि अंतरण (अभ्युदय बैंक शाखा में ही ग्राहक के लिंक किए गए खाते)
- अंत्रा बैंक निधि अंतरण (दूसरे अभ्युदय बैंक खाते में निधि अंतरण)
- अंतर बैंक निधि अंतरण (नेफ्ट के माध्यम से दूसरे बैंक के खाते में निधि अंतरण)
- लाभार्थियों का प्रबंधन (चयन)
- अंत्रा बैंक (अभ्युदय बैंक के ही दूसरे) लाभार्थियों को जोड़ें.
- नेफ्ट लाभार्थियों को जोड़ें.
- लाभार्थियों को देखें/निकाल दें.
- आयएमपीएस (तुरंत भुगतान सेवाएं) निधि अंतरण
- एमएमआयडी को रद्द करें
- एमएमआयडी को फिर से चालू करें.
- मोबाइल नंबर को आयएमपीएस निधि अंतरण (पी टू पी - मोबाइल द्वारा)
- खाते के नंबर को आयएमपीएस निधि अंतरण (पी टू ए - खाता नंबर द्वारा व्यक्ति को)
- चेक बुक अनुरोध
- जमा शेष पूछताछ
- लघु विवरणी
- अनेक खातों को लिंक करना
बैंकिंग अनुभाग के अंतर्गत ग्राहक अपने सभी बचत/चालू/नकद ऋण खाते ऋण खाते, आवर्ती और सावधि जमा खाते के विवरण प्राप्त कर सकता है. ग्राहक को अपने कई खाते अपने प्राथमिक खाते से लिंक करने की सुविधा भी है. ग्राहक अपनी विभिन्न खातों के शेष की जॉंच कर सकता है तथा उन खातों के पिछले 5 लेनदेनों का संक्षिप्त विवरणी भी प्राप्त कर सकता है.
निधि अंतरण सुविधा के अंतर्गत अपने खातों से प्रति दिन प्रति खाते रु.50,000/- तक निधि अंतरण कर सकता है. बैंक के अंतर शाखा और हमारे बैंक से दूसरे बैंक के शाखाओं के बीच निधि अंतरण लेनदेनों के लिए ग्राहक को अभ्युदय मोबाइल अप्लिकेशन के लाभार्थी विकल्प के अंतर्गत लाभार्थी विवरण जोड़ना अनिवार्य हैं.
आयएमपीएस (तुरंत भुगतान सेवा)
स्वतंत्र रीटेल भुगतान सेवा के संदर्भ में एनपीसीआय (भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम) द्वारा शुरू किया गया आयएमपीएस एक किफायती और प्रभावी चैनल है.
यह चैनल ग्राहक को किसी अन्य व्यक्ति या व्यापारी को व्यक्तिगत या वाणिज्यिक प्रयोजन हेतु तत्काल निधि अंतरण करने की सुविधा प्रदान करता है. आयएमपीएस भुगतान चैनल की सुविधा आयएमपीएस (तुरंत भुगतान सेवा) द्वारा निधि अंतरण की प्राप्ति और प्रेषण के लिए 24 घंटे उपलब्ध है. इससे निधियॉं 24x7x365 दिन मोबाइल नंबर और एमएमआयडी (मोबाइल मनी आइडेंटिफयर) या खाता संख्या या आयएफएससी नंबर के संयोजन से प्रेषित किए जा सकते हैं या प्राप्त किये जा सकते हैं. आयएमपीएस चैनल नेफ्ट चैनल की समय सीमा की समस्या का अधिगमन करता है.
एमएमआयडी नंबर
एमएमआयडी एक 7 नंबर वाला कोड है, जिसे जब मोबाइल नंबर द्वारा संयोजित कर आयएमपीएस द्वारा निधियों के अंतरण और प्राप्ति के लिए उपयोग किया जाता है.
- बैंकिंग सेवाएं
- निधि अंतरण सुविधा
- निधि अंतरण के अंतर्गत
- निजी निधि अंतरण (एकही अभ्युदय बैंक शाखा में ग्राहक के लिंक किए हुए खातों के बीच) – एक ही अभ्युदय बैंक शाखा में ग्राहक के लिंक किए हुए निजी खातों के बीच निधि अंतरण के लिए इस सेवा का उपयोग किया जाता है.
- बैंक की शाखाओं के बीच निधि अंतरण (अभ्युदय बैंक की दूसरी शाखा को निधि अंतरण हेतु) - इस सेवा द्वारा अभ्युदय बैंक की किसी दूसरी शाखा के खाते में निधि का अंतरण किया जाता है.
- अंतर बैंक निधि अंतरण (नेफ्ट द्वारा दूसरे बैंक के खाते में निधियों का अंतरण) - इस सेवा द्वारा किसी दूसरे बैंक के खाते में निधि का अंतरण किया जाता है.