आईडीबीआरटी से उत्तम बैंक पुरस्कार
आईडीबीआरटी से वर्ष 2014-15 के लिए उत्कृष्ठ सूचचना प्रौद्योगिकी युक्त सहकारी बैंक के नाते उत्कृष्ठ बैंक पुरस्कार प्राप्त किया.
अत्यधिक रूपे कार्ड जारी करने वाले बैंकों में से एक
वर्ष 2011 के उत्तम तकनालजी बैंक
सहकारी बैंक सेग्मेंट में भारतीय बैंक संघ द्वारा " वर्ष 2011 के उत्तम तकनालजी बैंक " (प्रथम रन्नर-अप)
वर्ष 2010 के लिए तकनालजी बैंक
बैंकिंग तकनालजी में उत्कृठ कार्य सिद्ध हेतु वर्ष 2010 के लिए तकनालजी बैंक के रूप में भारतीय बैंक संघ से पुरस्कार
एनयूसीबीएफएल, मुंबई द्वारा वर्ष 2010-11 के लिए प्रथम उत्तम सहकारी बैंक का पुरस्कार
बैंकिंग परिवेश के तीन क्षेत्रों, यानी, मानव संसाधन प्रबंध, विपणन और ग्राहक सेवा में बैंक ने 3 पुरस्कार प्राप्त किए हैं तथा परिचालन प्रबंधन में श्रेष्ठता पुरस्कार प्राप्त किया है. बैंक की शाखाएं महाराष्ट्र, गुजरात और कर्नाटक राज्यों में हैं. बैंक ने सामान्य बीमा पालिसियों की बिक्री हेतु न्यू इंडिया इंश्यूरेंस कंपनी लिमिटेड से कार्पोरेट एजेंसी प्राप्त की है. वित्तीय वर्ष 2011-12 में 15 शाखाएं खोलकर शाखाओं की संख्या 111 तक बढाने तथा रु.11,300 करोड़ का व्यापार संमिश्रण प्राप्त करना बैंक की परिदृष्टि है. बैंक अधिकतम पूँजी पर्याप्तता अनुपात 16.07% है. शीघ्र ही हम रु.10,000 करोड़ का व्यापार संमिश्रण तथा 100 एटीएम केन्द्रों का अधिगमन कर रहे हैं.
अभ्युदय बैंक के उपाध्यक्ष श्री नित्यानंद प्रभु, वरिष्ठ निदेशक श्री संदीप घनदत, हरिहर जयस्वर तथा श्री डी.जी. कुर्लावाला, महा प्रबंधक पुरस्कारों के साथ चित्र में देखे जा सकते हैं.
बैंकिंग फ्राटियर द्वारा बैंक को उत्तम अध्यक्ष अवार्ड, उत्तम समग्र बैंक, उत्तम सीआरएम बैंक तथा उत्तम आउट सोर्सिंग बैंक पुरस्कार प्रदान किए गए.
''वित्तीय वर्ष 2011-12 के लिए बडे सहकारी बैंकों की श्रेणी में बैंकिंग फ्राटियर द्वारा बैंक को चार विभिन्न क्षेत्रों में उत्तम कार्य निष्पादन हेतु, उत्तम अध्यक्ष अवार्ड, उत्तम समग्र बैंक पुरस्कार, उत्तम सीआरएम (ग्राहक संबंध प्रबंधन) बैंक पुरस्कार तथा उत्तम आउट सोर्सिंग बैंक पुरस्कार दिनांक 12 अक्तूबर, 2012 को प्रदान किए गए."
वर्ष 2007-8 के लिए ''सर्वोत्तम शहरी सहकारी बैंक'' पुरस्कार (रु.500 करोड से अधिक जमाराशियों की श्रेणी के अंतर्गत)
द महाराष्ट्र शहरी सहकारी बैंक संघ, मुंबई द्वारा श्री आनंदराव अडसूल, सांसद और महाराष्ट्र शहरी सहकारी बैंक संघ, मुंबई के अध्यक्ष के समक्ष डा. कृष्ण बी. लावेकर, आईएएस, सहकारिता आयुक्त और सहकारी संघों का रजिस्ट्रार द्वारा हमारे अध्यक्ष माननीय श्री सीताराम सी. घनदत, एमएलए को प्रदान किया गया.
महाराष्ट्र शहरी सहकारी बैंक फेडरेशन लिमिटेड, मुंबई से प्रथम पुरस्कार
महाराष्ट्र शहरी सहकारी बैंक फेडरेशन लिमिटेड, मुंबई से वित्तीय वर्ष 2010-11 के लिए अभ्युदय बैंक ने उत्तम बैंक – प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया. महाराष्ट्र, गुजरात और कर्नाटक राज्यों में बैंक की शाखाएं हैं. बैंक ने न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड से सामान्य बीमा पालिसियों के विक्रय हेतु कार्पोरेट एजेंसी प्राप्त की है. वित्तीय वर्ष 2011-12 के लिए बैंक ने 111 नई शाखाएं खोलने तथा रु.11,300 करोड़ का संमिश्र व्यापार लक्ष्य प्राप्त करने का दृष्टिकोण अपनाया तथा बहुत जल्द वह रु.10,000 करोड़ का संमिश्र व्यापार लक्ष्य प्राप्त करेगा.
अभ्युदय बैंक के उप-अध्यक्ष श्री नित्यानंद प्रभुं, प्रबंध निदेशक श्री विजय मोर्ये, सहकारी बैंकों के कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री आनंद राव अडसूल और बैंक के अन्य निदेशक सर्वश्री मारुती मेहत्रे, हरिहर जयस्वार, मोहन घनदत, जयंतीलाल जैन, के.टी. कदम चित्र में देखे जा सकते हैं.
वर्ष 2015 के उत्तम तकनालजी बैंक
भारतीय बैंक संघ द्वारा दिनांक 11 फरवरी, 2015 को आयोजित बैंकिंग तकनालजी, एक्स्पो तथा पुरस्कार 2015 में सहकारी बैंक समुदाय में हमारे अभ्युदय बैंक को वर्ष के तकनालजी बैंक की श्रेणी में विजेता घोषित किया गया