Shopin

बीमा उत्‍पाद

  • पीएमजेजेबीवाई और पीएमएसबीवाई के अंतर्गत दावा प्रक्रिया

    -------------------------------------------------------------------------------------------------------

     1. प्रधान मंत्री जीवन ज्‍योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई ) :-

     i. 18 से 50 वर्ष की उम्र वाले बैंक के बचत खाताधारी ग्राहकों के लिए

       ii. जीवन बीमा कवर रु.2,00,000/-

      iii. प्रीमियम राशि रु.330/- प्रति वर्ष

      iv. जीवन बीमा कवरेज अवधि प्रति वर्ष 1 जून से 31 मई तक

    -------------------------------------------------------------------------------------------------------

    2. प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) :-

       i. 18 से 70 वर्ष की उम्र वाले बैंक के बचत खाताधारी ग्राहकों के लिए

       ii. जीवन बीमा कवर रु.2,00,000/-

       iii. प्रीमियम राशि रु.12/- प्रति वर्ष

       iv.जीवन बीमा कवरेज अवधि प्रति वर्ष 1 जून से 31 मई तक

      ---------------------------------------------------------------------------------

    प्रधान मंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) - भारतीय जीवन बीमा योजना के आम आदमी बीमा योजना (एएबीवाई) के अंतर्गत कवर किए गए 48 पेशों की सूची के लिए यहॉं क्लिक करें
     
    भारतीय बैंक संघ के पीएमजेडीवाई के अंतर्गत दावा प्रक्रिया - आवश्‍यक प्रलेख यहॉं क्लिक करें
     
    भारतीय जीवन बीमा निगम के पीएमजेडीवाई के अंतर्गत दावा प्रक्रिया - आवश्‍यक प्रलेख यहॉं क्लिक करें

    अभ्‍युदय बैंक –
    अब भारतीय जीवन बीमा निगम और द न्‍यू इंडिया इंश्‍यूरेंस कंपनी लिमिटेड का कार्पोरेट एजेंट है

    हमारे बैंक ने भारत के मशहूर इंश्‍यूरेंस कंपनी, यानी, भारतीय जीवन बीमा निगम, द न्‍यू इंडिया इंश्‍यूरेंस कंपनी लिमिटेड और रेलिगेर हेल्‍थ इंश्‍यूरेंस कंपनी लिमिटेड के कार्पोरेट एजेंसी ली है. उनके द्वारा प्रस्‍तावित विभिन्‍न पालिसियॉं हमारे बैंक की विभिन्‍न शाखाओं में उपलब्‍ध हैं. बीमा संबंधित सलाहों के लिए इच्‍छुक सभी पार्टियॉं अपनी निकटस्‍थ शाखा में या प्रधान कार्यालय के बीमा विभाग से संपर्क करें.

    ------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

    रूपे क्लासिक कार्ड पर बीमा कवर की छूट यहॉं क्लिक करें

    NPCI द्वारा जारी परिपत्र "NPCI / 2019-20 / Rupay / 003 दिनांक 23 मई, 2019" के अनुसार, यह सदस्य बैंकों को सूचित किया गया था कि Rupay Classic कार्ड के लिए बीमा कार्यक्रम वित्तीय वर्ष 2019-20 से आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। यह सूचित किया जाता है कि रुपे इंश्योरेंस सुविधा, रुपे क्लासिक कार्ड्स पर F.Y 2020 - 21  से उपलब्ध नहीं होगी।

    --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

    अभ्‍युदय अक्षय बीमा योजना (एएआईएस) की समाप्ति

    अभ्‍युदय अक्षय बीमा योजना (एएआईएस) के अंतर्गत कवर किए गए सभी ग्राहकों को हम सूचित करना चाहते हैं कि अगले नवीकरण के दिन से, यानी, 7 मई, 2015 से हम इस योजना को जारी नहीं रख रहे हैं.

    भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) और द न्‍यू इंडिया एश्‍यूरेंस कंपनी (एनआईएसी) के कार्पोरेट एजेंट की हैसियत से इन कंपनियों द्वारा प्रदत्‍त सभी प्रकार के जीवन और गैर-जीवन बीमा उत्‍पादों को बैंक विक्रय करता है. सुरक्षित भवितव्‍य के लिए हम अपने ग्राहकों से अनुरोध करते हैं कि वे अपने जीवन और आस्तियों की बीमा करवाएं.


    शाखाओं के पते के लिए यहॉं क्लिक करें.

    अभ्‍युदय सहकारी बैंक लिमिटेड,
    प्रथम तल, अभ्‍युदय बैंक बिल्डिंग, सेक्‍टर 17,
    वाशी, नवी मुंबई - 400 705
    टेली नंबर . 022-27897242, 27802218

    ई-मेल पता :insurance[at]abhyudayabank[dot]net