हमारी मुंबई, नवी मुंबई और थाणे क्षेत्र की शाखाओं द्वारा सेंट्रल डिपाजिटरी सर्वीसेज़ (इंडिया) लिमिटेड (सीडीएसएल) के डिपाजिटरी पार्टिसिपेंट (डीपी) की हैसियत से हमारा बैंक अब डी-मेट सेवाएं प्रदान कर रहा है.
सेबी अधिुसूचना :- आईपीओ के लिए अभिदान करते समय निवेशकों द्वारा चेक जारी करने की आवश्यकता नहीं हैं. यदि आबंटन हो, तो भुगतान हेतु बैंक को प्राधिकृत करने के लिए सिर्फ बैंक का खाता नंबर और आवेदन पत्र पर हस्ताक्षर करें. धन वापसी की कोई चिंता ही नहीं क्योंकि निधि निवेशक के खाते ही रहती है.
डी-मेट खातेदारों के संदर्भ में - सेबी की अधिसूचना:"प्रतिभूतियों के बाजार में व्यवहार करने के लिए केवाईसी का सिर्फ एकबार अनुपालन करना है - सेबी के पंजीकृत मध्यवर्ती (दलाल, डीपी, म्यूचुअल निधि, आदि) द्वारा एकबार उसका अनुपालन होता है तो दूसरी मध्यवर्ती से संपर्क करते समय, आपको फिर एक बार ऐसी प्रक्रिया की आवश्यकता नहीं है.''
"आपके डी-मेट खाते में अप्राधिकृत लेनदेनों को रोकें --> अपने डिपाजिटरी पार्टिसिपेंट के यहॉं अपने मोबाइल नंबर अद्यतन करें. सीडीएसएल से सीधे अपने डी-मेट खाते के सभी प्रकार के डेबिट और महत्वपूर्ण लेनदेन से संबंधित अलर्ट संदेश उसी दिन प्राप्त करते रहे...................... निवेशकों के हित में जारी."
ग्राहक अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए क्लिक करें https://scores.gov.in
डीमेट :-
डीमेट एक एसी प्रक्रिया है, जहॉं ग्राहक के अनुरोध पर स्टॉक के भौतिक स्थिति इलेक्ट्रानिकी प्रविष्टियों के रूप में परिवर्तित की जाती है और उनका रखरखाव डिपाजिटरी सिस्टम में किया जाता है .
डिपाजिटरी :-
बही प्रविष्टि के रूप में प्रतिभूतियों के धारण और/या लेनदेन करने के केलिए डिपाजिटरी सुविधा प्रदान करता है. भौतिक प्रतिभूतियों को अवरुद्ध या डीमेटीरियलाइजेशन कर (ताकि वे सिर्फ इलेक्ट्रानिकी रिकार्ड के रूप में ही उपलब्ध रहे) बही प्रविष्टि, यानी, इलेक्ट्रानिकी फार्म के रूप में परिवर्तित किया जा सकता है. भारत ने डीमेटीरियलाइजेशन पद्धति को अपनाया. डिपाजिटरी प्राय: वाणिज्यिक बैंक के रूप में कार्य करता है. डिपाजिटरी सेवाओं को प्राप्त करने के लिए निवेशक को किसी एक पंजीकृत डिपाजिटरी पार्टिसिपेंट (डीपी) के यहॉं डीमेट खाता खोलना पडता है.
“SMART ODR Portal link”
https://smartodr.in
डिपाजिटरी पार्टिसिपेंट :-
डिपाजिटरी पार्टिसिपेंट (डीपी) डिपाजिटरी का एक एजेंट है, जो निवेशकों को डिपाजिटरी सेवाएं प्रदान करने के लिए प्राधिृकृत है. सेबी/डिपाजिटरी द्वारा निर्धारित आवश्यकताओं को अनुपालन करने वाली वित्तीय संस्थाएं, बैंक, अभिरक्षक और शेयर दलाल डीपी के रूप में पंजिकृत कर सकते हैं.
मुख्य लक्षण
- प्रतिस्पर्धात्मक प्रभार .
- किसी शाखा डीमेट सेवा.
- सुबह 8.30 बजे से शाम 6.00 बजे तक डीमेट सेवाएं.