Shopin

एटीएम शिकायत

    • एटीएम चार्ज बैक : -
      आपके खाता परिचालन की शाखा में निम्‍न फार्म तुरंत प्रस्‍तुत करें.

      फार्म डाउनलोड करें
       
    • एटीएम/रूपे डेबिट कार्ड/एटीएम रूपे पिन का अप्रचलन के लिए अपने खाता परिचालन की शाखा में संपर्क करें.
       
    • यदि आपके एटीएम/रूपे डेबिट कार्ड गुम होने पर, आपके एटीएम कार्ड को प्राथमिकता के आधार पर ‘’हॉट लिस्‍ट’’ करने के लिए अपने खाता परिचालन की शाखा में संपर्क करें.

    कार्ड को ‘’हॉट लिस्‍ट’’ करने के लिए अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से हमारे बैंक के 9223110011 नंबर सिर्फ डायल करें. दो-तीन रिंग के बाद काल बंद होगा और सिस्‍टम कार्ड को हाट लिस्‍ट करेगा और इस की पुष्टि आपको एसएमएस द्वारा की जाएगी.
     

    या

     

    एटीएम/डेबिट कार्ड को अवरुद्ध करने के लिए आप hotlist[at]abhyudayabank[dot]net को ई-मेल भेज सकते हैं.

     

    या

    आप 022-68778900 / 1800223131 टेलीफोन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.
    ताकि एटीएम कार्ड का दुरुपयोग न हो. गुम हुए एटीएम कार्ड के बारे में शिकायत करते समय अपनी पहचान के साथ अपनी खाता-संख्‍या भी सूचित करें.