यूएई विनिमय ग्रूप के सदस्य, यूएई विनिमय और वित्तीय सेवाएं लिमिटेड, के माध्यम से मनी ग्राम के साथ अभ्युदय सहकारी बैंक ने विश्व भर में प्रेषणों के लिए गठ बंधन किया. इससे भारत में उनके सहभागी मेसर्स मनी ग्राम इंटरनैशनल आईएनसी, यूएसए के सहयोग से भारत में विश्व भर के प्रेषणों की सुविधा होती है. अभ्युदय सहकारी बैंक ने अपनी सभी शाखाओ में विश्व भर में प्रेषणों के लिए मनी ग्राम उत्पाद सेवा आरंभ की.
मनी ग्राम इंटरनैशनल के बारे में :
दोस्तों और परिवार से बिछड़े व्यक्तियों या बैंकों से कम संबंध रखने वाले व्यक्तियों को उनकी अपनी वित्तीय आवश्यकताएं पूरा करने के लिए मनी ग्राम इंटरनैशनल कई विकल्प प्रस्तुत करता है. मनी ग्राम इंटरनैशनल, एक अग्रणी वैश्विक वित्तीय सेवाओं का प्रदाता, उपभोक्ताओं विश्व के किसी भी कोने में निधियों के सुरक्षित प्रेषण में साहायता प्रदान करता है. वह उपलब्ध अपने एजंटों के पास कम से कम 10 मिनटों की अवधि में ही निधि पहुँचा देता है. उसके वैश्विक नेटवर्क में 190,000 एजेंट स्थान हैं, जो 190 देश और प्रांतों में व्याप्त हैं. मनी ग्राम के अनुकूल और विश्वसनीय नेटवर्क में रीटेलर अंतर राष्ट्रीय डाक-घर और वित्तीय संस्थान शामिल हैं. एजेंट स्थान पर निधि अंतरण की और अधिक जानकारी के लिए www.moneygram.com को देखें
प्रक्रिया का प्रवाह:
- प्रेषक, जो भारत के बाहर रहता है, और जो अपने बंधु मित्रों को सुरक्षित और तुरंत नकद प्रेषण करना चाहता है, मनी ग्राम के किसी भी एजेंट के यहॉं जाता है, प्रेषण पत्र भरता है और एजेंट के प्रभार सहित सममूल्य की विदेशी मुद्रा का भुगतान करता है. धन शोधन निवारण के मार्गदर्शी सूत्रों से आवेदन के संसाधन के बाद प्रेषक भारत में रहने वाले लाभकर्ता को आठ अंकों वाले संदर्भ संख्या और प्रेषित राशि सूचित करता है.
- लाभकर्ता हमारी शाखा का दौरा करता है, सरल प्राप्ति पत्र भरता है और वैध फोटो पहचान पत्र और अपने पते का प्रमाण प्रस्तुत करता है.
- दी गयी सूचना की जॉंच की जाती है और लाभकर्ता को तत्काल भुगतान किया जाता है.
* बशर्ते कि एजेंट के कार्य-समय और स्थानीय विनियम के अधीन