अभ्युदय सहकारी बैंक ने अपनी शाखाओं द्वारा विश्व भर में प्रेषणों की सुविधा प्रदान करने के लिए यूएई विनिमय और वित्तीय सेवाएं लिमिटेड एक्स्प्रेस मनी के साथ गठ बंधन किया. यूएई विनिमय और वित्तीय सेवाएं लिमिटेड भारत में एक्स्प्रेस मनी सेवाएं प्रदान करने के लिए यूएई विनिमय केन्द्र एलएलसी, अबुदबी का प्रधान एजेंट है.
एक्स्प्रेस मनी एक वैश्विक तत्काल निधि अंतरण सेवा है, जिसके माध्यम से लोग अपने चहैतियों से विश्व में कहीं से भी चंद मिनटों में धन प्राप्त कर सकते हैं. त्वरित निधि अंतरण सेवाओं में तेजी से विकास करने वाला एक वैश्विक संस्था एक्स्प्रेस मनी को पॉंचों खंडों के 100 से अधिक देशों में 50,000 से अधिक स्थान हैं. इस विस्तरित सेवा, साथ-साथ अनोखी और अप्रतिहत सेवा के कारण दुनिया के प्राय: किसी भी स्थान से मिनटों में भारत में धन प्राप्त करने में सुविधा होगी. त्व्रण, सुरक्षा और सुविधा, इन तीनों ने मिलकर इस सेवा को तत्काल निधि अंतरणों में एक लोकप्रिय ब्राण्ड बना दिया. इसके अंतर्गत यह विशेष सुविधा है कि लाभकर्ता द्वारा धन की प्राप्ति के बाद एसएमएस द्वारा भुगतान की पुष्टि सूचना भेजी जाएगी जिससे महंगी अनुवर्ती कार्रवाइयों की आवश्यकता नहीं पडती.
भारतीय रिजर्व बैंक के निधि अंतरण सेवा के अंतर्गत हमारे खाताधारियों और गैर-खाताधारियों को एक्स्प्रेस मनी सुविधा उपलब्ध है. यह भारत में एकल लाभकर्ताओं को चंद मिनटों में नकद रूप में विदेशी आवक प्रेषणों (रु.50,000/- से कम राशि) के तत्काल भुगतान सुविधा प्रदान करता है. यह सेवा अनिवासी भारतीयों और उनके परिवारों को, भारत में आने वाले विदेशी पर्यटकों को तथा भारत में विद्याध्ययन करने वाले विदेशी विद्यार्थियों के लिए एक वरदान है. फोटो पहचान होने पर लाभार्थी के लिए यह एक झंझट रहित तुरंत भुगतान सेवा है.
भारत में एक्स्प्रेस मनी सेवा का परिचालन रिजर्व बैंक के मार्गदर्शी सिद्धांतों का अनुसरण करते हुए निम्न ढांचे में होता है.
- केवल पारिवारिक रखरखाव के लिए व्यक्तिगत प्रेषण तथा भारत में आने वाले विदेशी पर्यटकों के प्रेषण अनुमत हैं.
- एक्सप्रेस मनी के लेनदेन के लिए अत्यधिक सीमा 2500 अमरीकी डालर या उसका समतुल्य राशि है.
- लाभार्थी को कैलेण्डर वर्ष में केवल 12 लेनदेन अनुमत हैं.