तत्काल सकल निपटान (आरटीजीएस)/राष्ट्रीय इलेक्ट्रानिकी निधि अंतरण (एनईएफटी) :
बैंक तत्काल सकल निपटान (आरटीजीएस)/राष्ट्रीय इलेक्ट्रानिकी निधि अंतरण (एनईएफटी) प्रदान करता है, जिससे अंतर-बैंक निधि अंतरण कुशलता-पूर्वक, सुरक्षित, किफायती और विश्वसनीय रूप से किया जाता है. इतना ही यह अंतरण किसी एक बैंक के ग्राहक के खाते से किसी दूसरे बैंक के ग्राहक को देश भर में कहीं भी किया जा सकता है. आरटीजीएस और एनईएफटी सिस्टम सभी दिनों में यह प्रणाली 24*7*365 कार्यरत है. सभी खातादारों से अनुरोध है कि वे आरटीजीएस और एनईएफटी सिस्टम द्वारा आवक निधि अंतरण के लिए केवल 15 अंक वाले खाता संख्या का उपयोग करें.
आरटीजीएस/एनईएफटी द्वारा निधियों का प्रेषण करते समय प्रेषक को निम्न विवरण प्रस्तुत करना चाहिए :
- प्रेषण राशि
- लाभार्थी के बैंक का नाम
- लाभार्थी के बैंक का आइएफएससी कोड
- लाभार्थी ग्राहक का नाम
- लाभार्थी ग्राहक का सीबीएस खाता संख्या
- प्रेषक का सीबीएस खाता संख्या
- प्रेषक का मोबाइल संख्या
आरटीजीएस और एनईएफटी के लिए ग्राहक सुविधा केंद्र
अभ्युदय को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड
मैनेजर
एनईएफटी सेल,
अभ्युदय बैंक बिल्डिंग,
एस.जी.बरवे मार्ग,
नेहरू नगर, कुर्ला (पूर्व)
मुंबई 400 024
टेलीफोन : 09653261383
ईमेल : neftcell[at]abhyudayabank[dot]net
इलेक्ट्रानिक भुगतान उत्पाद - आवक उत्पादों की प्रक्रिया सिर्फ खाते संख्या की सूचना पर आधारित है.
भुगतान अनुदेश में सही प्रविष्टियॉं प्रदान करने का दायित्व, विशेषकर, लाभार्थी के खाते की संख्या की सूचना, प्रेषक/प्रवर्तक पर होता है. हालांकि लाभार्थी का नाम अनुदेश के अनुरोध में अनिवार्यतया सूचित किया जाता है तथा निधि अंतरण संदेश के अंतर्गत दिया जाता है, निधि के जमा प्रयोजन हेतु केवल खाता नंबर पर ही निर्भर किया जाता है. यह दायित्व दोनों प्रकार के लेनदेनों, यानी, शाखा स्तर पर किए जाने वाले अनुरोध और आनलाइन/इंटरनेट वितरण प्रणाली द्वारा किए जाने वाले अनुरोधों के लिए लागू है. (विवरण हेतु भारतीय रिजर्व बैंक के दिनांक 14 अक्तूबर, 2010 का परिपत्र सं. भारिबैंक/2010-11/235 डीपीएसएस (सीओ) ईपीपीडी सं./863/04.03.01/2010-11 देखें).). इसलिए केवल लाभार्थी के खाते नंबर की सूचना के अधार पर ही निधि की जमा होगी. लाभार्थी के नाम आदि का विवरण का उपयोग नहीं किया जाता. अत: इलेक्ट्रानिक प्रणाली में निधियों का अंतरण करते समय लाभार्थी के खाते के नंबर के संबंध में प्रेषक को सावधानी बरतनी चाहिए.